राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा में एक ही परिवार के दो सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, मुम्बई से आए थे घर - कोरोना वायरस

नाथद्वारा में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दोनों मामले एक ही परिवार के हैं. यह परिवार 17 जुलाई को मुम्बई से नाथद्वारा आया था.

Nathdwara news, corona positive, corona virus
नाथद्वारा में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले

By

Published : Jul 25, 2020, 6:27 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).नाथद्वारा में कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दोनों मामले एक ही परिवार के हैं. यह परिवार 17 जुलाई को मुम्बई से नाथद्वारा आया था और 18 तारीख को सामान्य चिकित्सालय में स्क्रीनिंग करवाई थी. इसके बाद 23 जुलाई को हल्का बुखार आने पर नाथद्वारा कोविड केयर सेंटर पहुंचकर सैंपल दिया था. बताया जा रहा है कि यह परिवार एक निजी कॉम्प्लेक्स में रहता था.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178

चिकित्सा अधिकारी एम एल मीना ने बताया कि परिवार के तीन लोगों के सैंपल लेकर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आने वाले दोनो पिता पुत्र है, जिनकी की उम्र 26 व 52 वर्ष है. इसके बाद कॉम्प्लेक्स के सभी परिवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: ACB ने भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को भेजा नोटिस, नहीं दिया जवाब तो जारी हो सकता है वारंट

साथ ही संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा कर सैंपल लेकर उन्हें भी आइसोलेट किया जाएगा. वहीं नगर के मध्य संक्रमित पाए जाने की खबर से प्रसाशन में हड़कंप मच गया है और उपखण्ड प्रशासन ने कॉम्पलेक्स की दोनों ए और बी बिल्डिंग को सील कर दिया है. साथ ही बाहर स्थित दुकानों तक आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details