राजसमंद. जिले के कुंवारिया पंचायत समिति के मऊ गांव के पास बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रेलमगरा थाना अधिकारी भरत कुमार योगी ने बताया कि मऊ की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति रेलमगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रेलमगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों बाइक सवार युवक नीचे गिर गए. राहगीरों ने जब दोनों की सार संभाल की तो दोनों ने दम तोड़ दिया था. इस पर रेलमगरा पुलिस ने दोनों ही शवों को रेलमगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां उनकी शिनाख्त धर्मवीर यादव निवासी फतहनगर और यशपाल यादव निवासी नीमच के रूप में हुई.