राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - राजसमंद में कार बाइक की टक्कर

राजसमंद जिला मुख्यालय के कुंवारिया पंचायत में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

Rajsamand road accident news, car bike collision in Rajsamand
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Mar 4, 2021, 1:49 PM IST

राजसमंद. जिले के कुंवारिया पंचायत समिति के मऊ गांव के पास बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रेलमगरा थाना अधिकारी भरत कुमार योगी ने बताया कि मऊ की ओर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति रेलमगरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रेलमगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों बाइक सवार युवक नीचे गिर गए. राहगीरों ने जब दोनों की सार संभाल की तो दोनों ने दम तोड़ दिया था. इस पर रेलमगरा पुलिस ने दोनों ही शवों को रेलमगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जहां उनकी शिनाख्त धर्मवीर यादव निवासी फतहनगर और यशपाल यादव निवासी नीमच के रूप में हुई.

पढ़ें-पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या

इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आपको बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार और बाइक दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं कार की टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गई. जिससे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सड़क किनारे करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details