राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: 20 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1951... - कोरोना पॉजिटिव

राजसमंद में सोमवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1951 पहुंच गई है. लगातार बढ़ते केसों के बाद प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के चालान काटना शुरू कर दिए हैं.

new corona case in rajasmand,  corona positive in rajsamand
राजसमंद में सोमवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं

By

Published : Sep 22, 2020, 3:52 AM IST

राजसमंद.जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1951 पहुंच गई है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में नाथद्वारा से 6, खमनोर ग्रामीण क्षेत्र से 2, आमेट से 2, भीम ब्लॉक से 2, देवगढ़, केलवाड़ा और रेलमगरा से भी 2-2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें:जयपुर में धारा 144 की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

चिकित्सा विभाग की तरफ से पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. विभाग ने संपर्क में आए लोगों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिए हैं. अब तक जिले में कोरोना के 1951 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त हो गया है.

लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए सभी उपखंड अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने घूमने वालों का चालान काटा जाए. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार और पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. लेकिन जागरूकता के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details