राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में सब्जी लेने गए युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - Road accident in Devgarh rajasmand

राजसमंद के देवगढ़ में NH-48 D भीम गुलाबपुरा मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. घर से सब्जी लेने गए युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasmand news
सब्जी लेकर आ रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 30, 2020, 3:13 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र के एन एच 48 डी भीम गुलाबपुरा मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें बाइक पर भीम मंडी में सब्जी लेकर आ रहे युवक को बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. इसके बाद हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

सब्जी लेकर आ रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर

भीम थाने के हेड कांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के भीम गुलाबपुरा मार्ग पर सम्बुरिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. घटना में पुरो का धोरा निवासी सोहन सिंह पिता रूप सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मयजाप्ता मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई. उसके बाद परिजनों के पहुंचने पर मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें:कमजोर परफॉर्मेंस वाले नेताओं का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, जयपुर संभाग में पदाधिकारियों संग बैठक कर की चर्चा

वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि सोहन सिंह भीम सब्जी मंडी में अपने खेत पर लगी सब्जियों को बाइक से लेकर जा रहा था. जहां रास्ते में बाइक को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details