देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ क्षेत्र में पुलिस को अचेत अवस्था में एक ट्रक चालक मिला था. एक लुटेरे ने ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चालक को ट्रक सहित देवगढ़ क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे. जहां ट्रक चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की गई, जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और ट्रक से लूटे गए माल करेड़ा क्षेत्र के दो स्थानों पर मिले. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के लसानी चौराहे के पास ग्रामीणों को काफी समय से एक आयसर ट्रक पड़ा हुआ दिखाई दिया. केबिन में एक व्यक्ति सोया हुआ था, ग्रामीणों ने इसे जगाने का प्रयास भी किया. उसके नहीं उठने पर ग्रामीणों ने देवगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर देवगढ़ पुलिस मयजाप्ता मौके पर पहुंचकर अचेतावस्था में पड़े ट्रक चालक को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार करवाया. होश में आने पर ट्रक चालक ने अपने साथ हुई आप बीती सुनाई. वहीं ट्रक मालिक को भी घटना की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें:प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां
ट्रक चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई. ट्रक चालक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गाजियाबाद निवासी चालक नवाब सिंह आयशर ट्रक में गाजियाबाद से 24 फरवरी को चार से पांच पार्टियों का घरेलू सामान, मशीनरी आदि का लदान कर वहां से निकला था. जहां रास्ते में जयपुर दूदू के आस-पास एक व्यक्ति राजसमंद की ओर आने के लिए ट्रक में सवार हुआ था. रास्ते में बातचीत करते हुए, उसने खुद को भी ट्रक चालक बताया था. रास्ते में उस व्यक्ति ने कई किलोमीटर तक ट्रक भी चलाया. इसके बाद ये लोग ब्यावर पहुंचे. जहां एक पार्टी का माल अनलोड किया और वहां से मुंबई महाराष्ट्र जाने के लिए रवाना हो गए.