राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर ट्रक ड्राईवर से लूट, गाजियाबाद का रहने वाला है चालक

राजसमंद के देवगढ़ में एक ट्रक चालक को चाय में नशीली दवा पिलाकर लूटने का मामला सामने आया है. लूट के बाद ट्रक चालक के लाखों का माल करेड़ा इलाके में बिखरा हुआ मिला. ट्रक से माल खाली कर ट्रक चालक को देवगढ़ क्षेत्र में छोड़कर लुटरे फरार हो गए.

loot of truck driver  devgarh news  rajsamand news  राजसमंद न्यूज  देवगढ़ न्यूज  नशीला पदार्थ पिलाकर लूट  Intoxicated and robbed
गाजियाबाद का रहने वाला है चालक

By

Published : Mar 5, 2021, 3:28 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).देवगढ़ क्षेत्र में पुलिस को अचेत अवस्था में एक ट्रक चालक मिला था. एक लुटेरे ने ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चालक को ट्रक सहित देवगढ़ क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे. जहां ट्रक चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की गई, जिसमें पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और ट्रक से लूटे गए माल करेड़ा क्षेत्र के दो स्थानों पर मिले. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

देवगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के लसानी चौराहे के पास ग्रामीणों को काफी समय से एक आयसर ट्रक पड़ा हुआ दिखाई दिया. केबिन में एक व्यक्ति सोया हुआ था, ग्रामीणों ने इसे जगाने का प्रयास भी किया. उसके नहीं उठने पर ग्रामीणों ने देवगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर देवगढ़ पुलिस मयजाप्ता मौके पर पहुंचकर अचेतावस्था में पड़े ट्रक चालक को देवगढ़ अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार करवाया. होश में आने पर ट्रक चालक ने अपने साथ हुई आप बीती सुनाई. वहीं ट्रक मालिक को भी घटना की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:प्रदेश में अब हाईकोर बंदियों की खैर नहीं, बेड़े में शामिल होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

ट्रक चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई. ट्रक चालक ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गाजियाबाद निवासी चालक नवाब सिंह आयशर ट्रक में गाजियाबाद से 24 फरवरी को चार से पांच पार्टियों का घरेलू सामान, मशीनरी आदि का लदान कर वहां से निकला था. जहां रास्ते में जयपुर दूदू के आस-पास एक व्यक्ति राजसमंद की ओर आने के लिए ट्रक में सवार हुआ था. रास्ते में बातचीत करते हुए, उसने खुद को भी ट्रक चालक बताया था. रास्ते में उस व्यक्ति ने कई किलोमीटर तक ट्रक भी चलाया. इसके बाद ये लोग ब्यावर पहुंचे. जहां एक पार्टी का माल अनलोड किया और वहां से मुंबई महाराष्ट्र जाने के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें:जयपुर: सब्जी विक्रेता का अपहरण कर 50 हजार फिरौती की मांग

इसके बाद चालक और लूटेरा व्यक्ति वहां से रवाना हुए. जवाजा टोल नाके के आसपास दोनों ने एक होटल पर ट्रक रोककर चाय पानी पीए. जहां से अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर ट्रक चालक की चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद वह अचेत हो गया था. वहां उस व्यक्ति ने ट्रक को भीम तक आने के बाद यहां से भीम करेड़ा मार्ग लेकर निकला. देवगढ़ पुलिस ने ट्रक में जीपीएस सिस्टम के आधार पर जानकारी जुटाई गई थी. यहां से वह ट्रक को भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बतका खेड़ा की ओर ले गया. सिस्टम की जांच से पता चला कि यहां यह ट्रक काफी देर रुका था.

यह भी पढ़ें:कोटा में लुटेरों का आतंक, एक ही दुकान के मालिक नौकर से अलग-अलग जगह लूट

ऐसे में आशंका थी कि यहीं इस ट्रक से माल अनलोड किया गया. इसके चलते पुलिस ने अपना पूरा फोकस करेड़ा थाना क्षेत्र इलाके में रखा. बतका खेड़ा, मेवासा और अलगवास क्षेत्र में पुलिस पिछले दिनों से लगातार सर्च अभियान चलाए हुई थी. इस दौरान पुलिस को शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने क्षेत्र में परचूनी सामान बिखरे हुए होने की सूचना दी गई. शुक्रवार को सूचना मिली कि करेड़ा थाना क्षेत्र में कुछ सामान बिखरा पड़ा है.

सूचना पर थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर रवाना हुए और दो-तीन जगह से लाखों रुपए का माल बरामद किया. थाना प्रभारी का कहना है कि माल पूरा बरामद नहीं हो पाया है. इनमें दो मशीनें और घरेलू सामान शामिल है. माल अनलोड करने के बाद चालक और ट्रक को देवगढ़ छोड़ गए थे. पुलिस ने इस वारदात को लेकर 27 फरवरी को मामला दर्ज किया था. पुलिस अब बदमाशों और शेष माल की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details