देवगढ (राजसमन्द).जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें में बेकाबू ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक को अपनी चपेट में लिया. घटना में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर कामलीघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को देवगढ अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.
देवगढ थाना प्रभारी पूर्णमल मीणा ने बताया कि रविवार शाम को पवन सिंह (12) पिता नारायण सिंह निवासी मोटा गुड़ा, देवेन्द्र सिंह (16)पिता दुद सिंह निवासी मोटा गुड़ा, भान सिंह (18) निवासी मोटा गुड़ा तीनों युवक बाईक से कामलीघाट से अपने गाँव मोटा गुड़ा की ओर जा रहे थे. कामलीघाट ओवरब्रिज के आगे एसआर पेट्रोल पंप के बीच उदयपुर से अजमेर की ओर जा रहा ट्रक ने अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बाईक को अपनी चपेट में ले लिया.