राजसमंद.जिले के देसूरी की नाल में गुरुवार को एक ट्रोला 50 फिट खाई में गिर गया. जिससे चालक सहित खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना पंजाब मोड़ में उसी जगह हुई, जहां पिछले दिनों 9 लोगों की मौत हो गई थी.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: नेत्रहीन छात्र आम आदमी की तरह कर रहे मोबाइल का प्रयोग...देखें VIDEO
सूचना मिलने पर चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी सुंदरलाल पुत्र लिखमाराम और छोटूलाल पुत्र सुखराम ट्रोला लेकर चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रहे थे. तभी ट्रोला अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीर प्रभात जाट ने घायलों को निकाला और देसूरी सीएचसी पहुंचाया.
देसूरी की नाल में 50 फीट की खाई से गिरा ट्रोला जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पाली के लिए रेफर कर दिया. बता दें कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से आम व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ती है. पिछले दिनों इसी जगह पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे आए दिन आप से घटित हो रहे हैं.