राजसमंद. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले के बिनोल कस्बे के निवासी नारायण लाल गुर्जर की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया.
टीम जीवनदाता के नेतृत्व में राजसमंद जिले के महासतियों की मादड़ी चौराहा सर्किल पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने ब्लड डोनेट किया. यहां शिविर में रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसला जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने भी शिविर में शिरकत कर उत्साहवर्धन किया.