राजसमंद.जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. सुंदर सिंह भंडारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने उनकी जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. पुरोहित ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक से थे.
भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, इस श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु पालीवाल, महेश पालीवाल, सत्यनारायण पूरिया, कार्यालय प्रमुख प्रमोद गौड़ ने भी संबोधित किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया है.
ये पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत के कोरोना वायरस को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय: उदयलाल आंजना