राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - श्रद्धांजलि सभा

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर राजसमंद भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने स्व. भंडारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि,  राजसमंद न्यूज, rajsamand news
सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

By

Published : Jun 22, 2020, 8:21 PM IST

राजसमंद.जनसंघ के संस्थापक सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. सुंदर सिंह भंडारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने उनकी जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. पुरोहित ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक से थे.

भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, इस श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु पालीवाल, महेश पालीवाल, सत्यनारायण पूरिया, कार्यालय प्रमुख प्रमोद गौड़ ने भी संबोधित किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया है.

ये पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत के कोरोना वायरस को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय: उदयलाल आंजना

बता दें कि, सुंन्दर सिंह भण्डारी का जन्म 12 अप्रैल 1921 को उदयपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद कानपुर से बीए और अर्थशास्त्र में एम.ए. किया और बाद में लॉ का अध्ययन किया. इस दौरान वह आरएसएस से जुड़े. 1951 में जनसंघ की स्थापना के दौरान संस्थापक सदस्यों में थे. स्व. भंडारी 1966–1972 के समय राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य रहें. 1999 में उन्हें गुजरात का गवर्नर नियुक्त किया गया. 22 जून 2005 को हार्ट अटैक आने से उनका स्वर्गवास हो गया.

राजसमंद में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे गुलाबचंद कटारिया

साथ ही मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, मंगलवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर राजसमंद में होने वाले कार्यक्रम में भी कटारिया शिरकत करेंगे और लोगों से मिलकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जानकारी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details