राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने मिलकर एक सकारात्मक पहल की शुरूआत की है. इनके द्वारा जिले के दुरुस्थ ग्रामीण जनजातीय क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने अपने परिवेश का भ्रमण नहीं किया है ,उन विद्यार्थियों को देश की विविधता एवं विभिन्नताओं के साथ शैक्षिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,आध्यात्मिक और प्राकृतिक स्थलों के साथ-साथ राजनीतिक धरोहरों एवं स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा.
नाथद्वारा विधायक मद से जिला कलेक्टर और भामाशाह की मदद से इस पहल को प्रारंभ किया जाएगा. इसमें विद्यार्थियों का कोई भी खर्च नहीं होगा. प्रारंभिक तौर पर इसको पहले नाथद्वारा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा. जिसके लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
जनजाति छात्रों को नि:शुल्क भारत भ्रमण के लिए सीपी जोशी की पहल
बता दे कि इस भ्रमण में दो ग्रुप हैं जिसमें कुल150 विद्यार्थी होंगे. यह ग्रुप1 अगस्त को दो अलग-अलग रूट के यात्रा पर जाएंगे. यह कार्यक्रम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तरह ही होगा. इस यात्रा में विद्यार्थी भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे.
इन क्षेत्रों के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित :
नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के राजकीय विद्यालय के निम्न ग्राम पंचायतों को उक्त योजना हेतु सम्मिलित किया जा सकता है- देलवाड़ा, बिलोता, कालीवास नेगडिया,नेडच,धोडच, करौली, गांवगुड़ा, बड़ाभाणुजा,मचींद्र,और फतेहपुर.
जानकारी के अनुसार यात्रा बस के द्वारा की जाएगी. नाथद्वारा भारत दर्शन के अंतर्गत स्थल भ्रमण हेतु बालक एवं बालिकाओं की दो अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे. प्रत्येक ग्रुप में 75-75 की संख्या होगी.
पहले दल में इस प्रकार होगा भारत दर्शन यात्रा का भ्रमण :
यह यात्रा 1 अगस्त से नाथद्वारा से प्रारंभ होगी, जो 7 अगस्त 2019 तक चलेगी. जिसमें नाथद्वारा से अजमेर,अजमेर से जयपुर और जयपुर में रात्रि विश्राम तो वहीं 2 अगस्त को जयपुर दर्शन, विधानसभा, जंतर-मंतर,हवा महल, गलताजी आमेर का किला, बिरला मंदिर और मोती डूंगरी का भ्रमण कराया जाएगा. 3 अगस्त को भरतपुर,केला देवी राष्ट्रीय अभ्यारण,सूरज महल का किला,भरतपुर से आगरा एवं ताजमहल भ्रमण, और आगरा से मथुरा वस्तानवी का भ्रमण कराया जाएगा और मथुरा में रात्रि विश्राम होगा.
4 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना होगा और 5 और 6 अगस्त को दिल्ली पहुंच कर दिल्ली भ्रमण में संसद भवन,राष्ट्रपति भवन,लाल किला,कुतुब मीनार,अक्षरधाम इंडिया,गेट लोटस समाधि स्थल,दिल्ली विज्ञान संग्रहालय,और राष्ट्रीय संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा. 6 अगस्त को रात में अलवर के लिए प्रस्थान किया जाएगा . 7 अगस्त को अलवर अभ्यारण का भ्रमण किया जाएगा और उसके बाद नाथद्वारा के लिए प्रस्थान किया जाएगा.
दूसरे दल दल में इस प्रकार होगा भारत दर्शन यात्रा का भ्रमण :
1 अगस्त को नाथद्वारा से माउंट आबू ब्रह्माकुमारी अंबाजी का भ्रमण करते हुए अहमदाबाद के लिए प्रस्थान होगा. 2 और 3 अगस्त को अहमदाबाद दर्शन,साबरमती आश्रम,काकरिया लेक,गुजरात साइंस सिटी इस्कॉन सेंटर,स्वामीनारायण मंदिर,ऑटो वर्ल्ड संग्रहालय,नल सरोवर पक्षी अभयारण्य,अक्षरधाम,गांधी नगर,और जीवश्रम पार्क का भ्रमण कराया जाएगा और अहमदाबाद में रात्रि विश्राम होगा. 4 अगस्त को आनंद अमूल,डेरी वडोदरा,कीर्ति स्तंभ,अंकलेश्वर,और गोल्डन ब्रिज का भ्रमण कराया जाएगा.
5 अगस्त को सूरत डुमास बीच,विज्ञान केंद्र,सोनगढ़ का किला,स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,और पूर्णा वन्य जीव अभ्यारण का भ्रमण कराया जाएगा. वहीं 6 अगस्त को नासिक,शिरडी,शनि,सिंगापुर,और औरंगाबाद का भ्रमण कर शिवरात्रि के लिए प्रस्थान किया जाएगा. 7 अगस्त को ओंकारेश्वर,उज्जैन,त्रिपुरा,सुंदरी,बांसवाड़ा,और बेणेश्वर धाम से उदयपुर का भ्रमण कर शाम 5:00 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे.
इस प्रकार दोनों दल के बालक एवं बालिकाओं को भारत भ्रमण पर भेजा जाएगा. इसका खास उद्देश्य है कि इन छात्र-छात्राओं को देश के धार्मिक,सांस्कृतिक,ऐतिहासिक,औद्योगिक,प्राकृतिक,अभ्यारण,संग्रहालय और राजनीतिक धरोहर से रू-ब-रू कराना तो वही भ्रमण करके लौट कर आने के बाद बच्चों से एक कार्यक्रम के माध्यम से इनके विचार भी साझा किए जाएंगे.
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और उनके बीच में संवाद चल रहा था. तभी डॉ सीपी जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भ्रमण होता है क्यों ना उसी प्रकार इन बच्चों को भी भारत भ्रमण पर भेजा जाए. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने इस पहल के बारे में सोचा.