राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आदिवासियों के स्वाभिमान, हितों की रक्षा के लिए तत्पर भाजपाः गरासिया - BJP Scheduled Caste Front in rajsamand

भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के तत्वाधान में रविवार को राजसमंद के समीपवर्ती फरारा गांव में जनजाति सम्मेलन आयोजित किया गया. राजसमन्द में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित हुए सम्मेलन में भाजपा नेताओं के साथ ही एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में आए जनजाति वर्ग के जन समुदाय को भाजपा को पूर्ण समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया.

राजसमंद में जनजाति सम्मेलन आयोजित, Tribal conference held in Rajsamand
राजसमंद में जनजाति सम्मेलन आयोजित

By

Published : Mar 7, 2021, 10:39 PM IST

राजसमंद.जिला भाजपा के राणा राजसिंह ग्रामीण मण्डल के तत्वाधान में फरारा गांव में कुन्तेश्वर महादेव स्थित धर्मशाला में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता चुन्नीलाल गरासिया थे, जबकि अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने की.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नारायण सिंह देवल, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल भील, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, राणा राजसिंह ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, भीलवाड़ा जिला प्रमुख वजीबाई, जालोर जिला प्रमुख राजेश भील, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री संतोष मीणा, भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष मीणा, जनजाति वर्ग की प्रथम मिस इण्डिया जया मीणा, विधानसभा उपचुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान आदि विशिष्ट अतिथि थे.

पढ़ें-सावधान : राजस्थान में फिर बढ़ने लगा कोविड-19 संक्रमण...4 दिन में 2 बार, आंकड़ा 200 पार

भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शंकरलाल, भील समाज विकास समिति अध्यक्ष उदयलाल, कार्यक्रम संयोजक और पूर्व पालिकाध्यक्ष लालजी मीणा, सह संयोजक मदन भील, ललित, सुरेश मीणा आदि ने उपरणा और मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान स्वागत उद्बोधन में एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल ने पूरे क्षेत्र में संगठन को प्रभावी बनाते हुए आगामी चुनाव में पार्टी को निश्चित ही जीत दिलाने का विश्वास व्यक्त किया.

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चुन्नीलाल गरासिया ने उपस्थित आदिवासी जन समुदाय को राणा पूंजा की याद दिलाते हुए कहा कि राणा पूंजा ने जिस प्रकार मेवाड़ के स्वाभिमान की रक्षा के लिए वीर शिरोमणी महाराण प्रताप का साथ दिया था, उसी तरह हमें भी अपना स्वाभिमान की रक्षा करने वाली भाजपा को हर हाल में समर्थन देकर आगामी चुनाव में जीत दिलानी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के बदले सम्मान में भील राजा पूंजा को राणा की उपाधि दी गई थी, वैसे ही भाजपा जनजाति समुदाय के हितों और स्वाभिमान की रक्षा के लिए पूर्ण तत्पर है और मोदी सरकार ने इस दिशा में अनेक कदम भी उठाए है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए जाना जाता रहा है और हमें हमारे स्वाभिमान की रक्षा करने वाली पार्टी का साथ देना है. उन्होंने केन्द्र प्रवर्तित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों और विशेषकर आदिवासी वर्ग के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि इसके बदले हमें अपना फर्ज निभाना है.

एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी समुदाय का सम्मान बढ़ाया है, जबकि दशकों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने हमेशा इस वर्ग का मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. कांग्रेस जनजाति वर्ग का शोषण करती रही जिसकी वजह से आजादी के दशकों बाद तक यह वर्ग उपेक्षित रहा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस वर्ग के उत्थान के लिए कई बड़े निर्णय किए है, जिसकी बदौलत इस वर्ग का सम्मानपूर्वक जीवन जी रहा है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि आदिवासी सदैव वफादार और अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए तत्पर रहा है और सही का साथ दिया है. भाजपा ही एक मात्र संगठन है, जिसने इस वर्ग की भावनाओं की कद्र की है, ऐसे में हमें भी राणा पूंजा की भांति अपना इतिहास दोहराते हुए भाजपा को मजबूत बनाना है. सम्मेलन को कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राणा पुंजा के वंशज को आज मेवाड़ में बहुत ही आदर और विश्वास के साथ देखा जाता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा के साथ है.

पढ़ें-मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा

इस सम्मेलन को गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी प्रदेश मंत्री व सम्मेलन प्रभारी संतोष मीणा सहित कई पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा को अधिकाधिक मत व समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया. संचालन भाजपा जिला मंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details