राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः 50 फीट गहरी माइंस में डूबने से 2 बालकों की दर्दनाक मौत - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

राजसंमद जिले के देवगढ़ तहसील के लसानी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर को 50 फीट गहरी माइंस के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई. सोमवार दोपहर अपने घर से कुछ ही दूर स्थित बन्द पड़ी हुई माइंस में भरे पानी में स्नान करते समय ज्यादा गहराई में चले जाने से दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.

राजसंमद न्यूज, 2 बच्चों की मौत, rajsamnd news, two children died
2 बालकों की दर्दनाक मौत

By

Published : May 25, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:05 PM IST

राजसंमद. जिले के देवगढ़ तहसील के लसानी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर को 50 फीट गहरी माइंस के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई.

बता दें, कि सोमवार दोपहर अपने घर से कुछ ही दूर स्थित बन्द पड़ी हुई माइंस में भरे पानी में स्नान करते समय ज्यादा गहराई में चले जाने से दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इन बच्चों के साथ एक छोटा बच्चा और था जो पानी से बाहर बैठा हुआ था. उसने पास ही बकरियां चरा रहे एक युवक को बालकों के डूबने की सूचना दी.

पढ़ेंःकोरोना काल में अटकी प्रदेश भाजपा की नई टीम, पूनिया बोले- तैयारी पूरी, केवल केंद्र से ग्रीन सिग्नल का इंतजार

जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़कर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बालकों को पानी से बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों बच्चों की मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा था. ग्रामीणों के सूचना पर लसानी सरपंच आसाराम मेवाड़ा, देवगढ़ कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत आदि घटनास्थल पर पहुंचे.

Last Updated : May 25, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details