राजसंमद. जिले के देवगढ़ तहसील के लसानी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर को 50 फीट गहरी माइंस के पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई.
बता दें, कि सोमवार दोपहर अपने घर से कुछ ही दूर स्थित बन्द पड़ी हुई माइंस में भरे पानी में स्नान करते समय ज्यादा गहराई में चले जाने से दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इन बच्चों के साथ एक छोटा बच्चा और था जो पानी से बाहर बैठा हुआ था. उसने पास ही बकरियां चरा रहे एक युवक को बालकों के डूबने की सूचना दी.