राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री सपरिवार पहुंचे श्रीनाथजी के दर्शन करने

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सपरिवार श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए. भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि उन्होंने पिछली बार के बादे पूरे नहीं किए तो अभी क्या करेंगे.

प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री

By

Published : Jun 7, 2019, 4:12 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सपरिवार श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए.मंदिर मंडल के अधिकारी शुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढा और श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने किये श्रीनाथजी के दर्शन


नाथद्वारा पहुचे खाचरियावास ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि श्रीनाथजी आने वाले वैष्णवों की सुविधा के लिये गुजरात तक नई बसें शुरू की जाएंगी. इसके लिए बहुत जल्द एक हजार नई बसें खरीदी जाएंगी. राजस्थान सरकार के सभी मंत्री जनता के सेवक हैं, और सेवक बन कर ही कार्य करेंगे.

भाजपा को जनता ने जो भावुकता में वोट दिया है, वो गलत है. हमने सरकार बनते ही जनता के लिए कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, एक रुपये किलो गेहूं, शहीदों की विधवाओं को चार हजार रुपए की बजाय दस हजार दिये. हमने काम में कोई कमी नही रखी. मोदी ने सिर्फ झूठे वादे किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details