राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण - hindi news

प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि  डाक मतपत्रों की गणना सहित समय पर रिपोर्ट आदि कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराएं

मतगणना को लेकर तैयारी पूर्ण

By

Published : May 20, 2019, 10:25 PM IST

राजसमंद. आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. रिटर्निंग अधिकारियों तथा मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सोमवार को तुलसी साधना शिखर के अणवत विश्व भारती के सभा के भवन में आयोजित हुआ. जिसमें दो चरणों में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया.

कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य शत प्रतिशत त्रुटि रहित संपन्न कराएं व निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों को भली-भांति अध्ययन कर नियमानुसार समय कथा क्रमबद्ध रूप से मतगणना के कार्य को संपादित करें. प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए की डाक मतपत्रों की गणना सहित समय पर रिपोर्ट आदि कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details