राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत - राजसमंद में हादसा

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक महिला गम्भीर रूप से जख्मी हुई है.

man killed in accident, accident in rajsamand, trailer hit bike
बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Apr 12, 2021, 4:07 AM IST

देवगढ़(राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है.

जानकारी के अनुसार देवगढ़ आमेट मार्ग पर मार्ग स्वादड़ी ग्राम पंचायत के टेगी चौराया के समीप सादड़ी के ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में भगवत सिंह नाम के शख्स की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हुई है.

ये भी पढ़ें:शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें

ये भी पढ़ें:भीलवाड़ा फायरिंग मामला: सांसद बेनीवाल ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर गंभीर रूप से जख्मी महिला को उपचार के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले की जांच में राजसमंद पुलिस भी जुटी...

भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तस्करों की खाक छानने के लिए रविवार को तीन जिलों की पुलिस रााजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के शेखावास के जंगलों की खाक छानी. इस दौरान पुलिस को तस्करों की स्कॉर्पियो कार बरामद हुई. हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. भीम डीवाईएसपी हेमंत नोगिया ने बताया कि ब्यावर में नाकाबंदी तोड़कर तस्कर वापस भीम की ओर लौटे थे और शेखावास के पास जंगलों में गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details