राजसमंद.जिले में पिछले दिनों पुलिसकर्मी की ओर से किराणा व्यापारी के साथ मारपीट के मामले को लेकर खाद्यान्न व्यापारियों की ओर से 17 मई से अनिश्चितकालीन दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया था. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इस बीच आज खाद्यान्न व्यापार के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी और साथ ही मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की.
राजेश गुप्ता से मिलकर मारपीट की वीडियो फुटेज दिखाई और नाराजगी जताई और दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए व्यापारियों की हर सम्भव मदद करने की बात कही.
पढ़ें-जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद कल से फिर खाद्यान्न की दुकानें समयानुसार खुलेंगी. प्रतिनिधि मंडल में खाद्यान्न व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोनी, महामंत्री महेंद्र देवपुरा, संरक्षक रामचंद्र पूर्बिया, कांकरोली खाद्यान्न व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश पूर्बिया, महामंत्री हिम्मत कुमावत, समस्त खाद्यान्न व्यापार मंडल राजनगर के महामंत्री प्रदीप खत्री ,कमलेश कोठारी तथा राजनगर रिटेल व्यापार अध्यक्ष हेमराज साहू उपस्थित रहे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता से मिलकर व्यापारियों ने मारपीट की वीडियो फुटेज दिखाई एवं नाराजगी जताई. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए व्यापारियों की हर सम्भव मदद करने की बात कही.