राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद को फटकार, सार्वजनिक सुविधा घर बनवाने का आदेश - rajasthan

नगर परिषद राजसमंद को फटकार लगाते हुए हुए प्राधिकरण सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार और अध्यक्ष डीजे देवेंद्र जोशी ने आदेश दिया कि नगर परिषद राजसमंद को 3 महीने में जल चक्की और पुरानी बस स्टैंड के बीच सार्वजनिक सुविधा घर बनवाए.

नगर परिषद को फटकार

By

Published : May 7, 2019, 7:39 PM IST

राजसमंद. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थाई लोक अदालत में एक मामले में सुनवाई करते हुए प्राधिकरण सचिव एडीजे नरेंद्र कुमार और अध्यक्ष डीजे देवेंद्र जोशी ने नगर परिषद राजसमंद को फटकार लगाई है. उन्होंने जल चक्की और पुराने बस स्टैंड कांकरोली के बीच व्यवसायिक संस्थान को ध्यान में रखते हुए आमजन के हितार्थ में सुविधा घर निर्माण कराने और सफाई की व्यवस्था करने के आदेश दिए.

नगर परिषद को फटकार, सार्वजनिक सुविधा घर बनवाने का आदेश

नगर परिषद राजसमंद को 3 महीने में जल चक्की और पुरानी बस स्टैंड के बीच सार्वजनिक सुविधा घर बनवाने का आदेश दिया है.

वहीं प्रार्थी रोशनलाल को भी कोर्ट ने आदेश दिया की अपने निजी लाभ के लिए संचालित पेट्रोल पंप स्थित शौचालय के गंदे पानी की निकासी व दैनिक रखरखाव के लिए स्वयं के खर्चे पर व्यवस्था करने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details