देवगढ़ (राजसमंद).जिले मे तेजी से पांव पसारते कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में कई संस्थाएं डिजिटल वेन से क्षेत्र के दूर दराज के गांवो मे जाकर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही मन में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन के काम से जुड़ी भावना पालीवाल ने बताया कि गांव, ढाणी, चोपाल हर जगह वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस वेन मे टेलीमेडिसिन, कोविड वैक्सीनेशन सहित कई सुविधाए उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि गांवो मे कई प्रकार की भ्रांतिया हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण वेसे ही कई अशिक्षित ग्रामीण असमंजस में हैं कि केसे मोबाइल रजिस्ट्रेशन होगा.
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य वैक्सीनेशन के महत्व को बताने के साथ ही अधिक पंजीकरण के लिए भी प्रेरित करते हैं. बरजाल सरपंच सुरेश सिंह रावत और स्वादड़ी सरपंच त्रिलोक सिंह ने बताया की वीएलई भावना पालीवाल की ओर से ग्रामीण स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे है. अगर कोई व्यक्ति कोरोना टीके के लिए अपना पंजीकरण करना चाहता है तो इस डिजिटल वेन के पास एक आईडी लेकर जाना होगा एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण किया जाएगा.