राजसमंद. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर अभी भी लगातार जारी है. इसी बीच जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी किया है.
आदेश में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की कार्यशैली में समय परिवर्तन किया गया है. बता दें कि मनरेगा में परिवर्तित समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. यह समय 16 जुलाई गुरुवार से प्रभावित रहेगा.
जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत गर्मी के मौसम और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व में निर्धारित समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक के समय में परिवर्तित किया गया है. जिसके बाद मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करके कुल 8 घंटे कर दिया गया है.