राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के कार्य में समय परिवर्तन किया है. मनरेगा में परिवर्तन समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. जिसमें 1 घंटा विश्राम का सम्मिलित है. यह समय आज से प्रभावी हो गया है. जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में निर्धारित समय प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक के समय में परिवर्तन किया गया है.
राजसमंदः मनरेगा मजदूरों के कार्य के समय में बदलाव...जानें क्या होगा नया टाइम - राजसमंद लेटेस्ट न्यूज़
राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के कार्य में समय परिवर्तन किया है. मनरेगा में परिवर्तन समय प्रातः 9बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. जिसमें 1 घंटा विश्राम का सम्मिलित है. यह समय आज से प्रभावी हो गया है. जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व में निर्धारित समय प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक के समय में परिवर्तन किया गया है.
यह भी पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत
उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक समूह में पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है, तो वह कार्य के माप मेड के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने और समूह के मुखिया के हस्ताक्षर किए उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है. वही कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील भी की गई है. इसके साथ ही हर 1 घंटे के उपरांत हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए काम करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.