राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर फायर कर भाग रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे भी बरामद किया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

राजस्थान जिला स्पेशल टीम,  भीम आसीन्द मार्ग,  तीन तस्कर गिरफ्तार, Rajasthan District Special Team,  Bhim Asind Marg, three smugglers arrested
तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2021, 9:23 PM IST

देवगढ (राजसमन्द). जिले की भीम थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच राजस्थान जिला स्पेशल टीम राजसमन्द के संयुक्त रूप से की गई नाकाबन्दी के दौरान स्कॉर्पियो से भाग रहे तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं फरार दो आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ,अतिरिक्त पुलिस शिवलाल बैरवा वार्ता अधिकारी भीम हेमन्त कुमार के निर्देशन में तस्करों और अपराधियों के धड़पकड़ अभियान के दौरान बुधवार को क्राइम ब्रांच जिला स्पेशल टीम भीम पुलिस की ओर से सयुंक्त रूप से भीम आसीन्द मार्ग पर नाकाबन्दी के दौरान आसींद की ओर से काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी.

पढ़ें:भीलवाड़ा कांस्टेबल हत्याकांड : मुख्य आरोपी का साथी और 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रकाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

जाप्ते की ओर से गाड़ी को रुकवाने का इशारा किया गया था लेकिन गाड़ी में सवार तस्करों ने फायर कर नाकाबन्दी को तोड़ते हुए गाड़ी को भीम थाना की ओर लेकर चले गए. वहीं पुलिस जाप्ते ने 300 मीटर दूर नाकाबन्दी कर दी. जबकि दूसरी टीम ने टायर ब्रेकर का उपयोग किया जिससे तस्करों की गाड़ी रास्ते में असंतुलित हो गई और सड़क किनारे जाकर पलट गई. पुलिस के पहुंचने पर एक तस्कर फायर करने लगा. पुलिस टीम ने जवाबी हमला किया और दो तस्करों को पकड़ लिया. वहीं अन्य दो तस्कर मौका पाकर फरार हो गए.

वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस टीम ने प्रेमाराम पिता मेहटाराम जाती (27) निवासी जोधपुर, भागीरथ पिता अमराराम (29) निवासी जोधपुर, मोतीराम पिता त्रिलोकराम (32) जोधपुर को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपी आदुराम पिता गोवर्धन जाट (28) निवासी जोधपुर, शंकरलाल पिता गोकलराम विश्नोई (30) जोधपुर को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन कर प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details