राजसमंद.केलवाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिगों से बाल श्रम करवाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने यह कार्रवाई मानव तस्करी विरोधी यूनिट और उदयपुर पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया है. वहीं कुम्भलगढ़ वृत्ताधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि 5 नवंबर 2019 को उदयपुर मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह की रिपोर्ट पर उदयपुर शहर के रेती स्टेण्ड इलाके में दबिश देकर बाल श्रम के लिए सूरत ले जाए जा रहे 25 बालकों को रेस्क्यू किया था. उनसे काउंसलिंग में यह सामने आया कि सूरत में बड़ी संख्या में उदयपुर और आसपास के जिलों के बाल श्रमिक काम करते हैं.
इसके बाद इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट, उदयपुर पुलिस, स्वयंसेवी संगठन आसरा विकास संस्थान और बचपन बचाओं आंदोलन के सदस्यों की एक साझा टीम बनाकर सूरत में बाल श्रमिकों के कार्य स्थलों पर दबिश दी, जहां से राजसमंद जिले के कुल 32 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया. वहीं बच्चों से काउंसलिंग के बाद केलवाड़ा थाना क्षेत्र के ओड़ा गांव निवासी सोहन सिंह, आंतरी निवासी अंबा सिंह और कुंचौली निवासी रूप सिंह को गिरफ्तार किया है गया है.