राजसमंद.लॉकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए नगर परिषद के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. स्थानीय समाजसेवी भामाशाह और दानदाताओं से सहयोग प्राप्त कर, यह कार्यकर्ता इस व्यवस्था को विगत दिनों से अनवरत अंजाम दे रहे हैं.
नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन यह व्यवस्था शुरू कर दी गई थी. जो कि अब तक लगातार जारी है और इसे सुचारू बनाए रखने के लिए एक ओर जहां हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा कार्यकर्ता सेवा कार्य में मुस्तैद हैं.
नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक का कहना है कि प्रारंभ में परिवारों को राशन सामग्री पैकेट वितरण किए थे. इसके बाद सहयोगीयों की आमराय से तैयार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं. इसके तहत सुबह-शाम करीब 2500 से अधिक पैकेट नियमित बांटे जा रहे हैं. टांक ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए केंद्र स्थल तुलसी साधना शिखर को बनाया गया है. जहां भोजनशाला में भोजन पकाकर पैकेट तैयार हो रहे हैं.