राजसमंद.जिले के आमेट कस्बे में इन-दिनों चोरों की धमाचौकड़ी जारी है. चोर रोजाना वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने बुधवार को एक बार फिर एक सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों का सामान चुरा कर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक जिस घर में चोरी हुई थी, उसका मकान मालिक भंवरलाल लक्षकार मुंबई में रहता है. सुबह जब युवक ने अपने घर के बाहर देखा, तो उसे बाइक नहीं मिली. वहीं उसने देखा तो उसके पड़ोस के मकान के भी ताले टूटे हुए थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी.
इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का मौका मुआयना किया, तो घर के अंदर सभी ताले टूटे मिले और मकान का सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से कीमती सामान भी पार कर लिया. हालांकि मकान मालिक मुंबई में रहने के कारण कितना सामान चोरी हुआ है. इसका पता नहीं चल पाया, उसके पहुंचने के बाद ही चोरी हुई रकम का पता चल पाएगा. हालांकि पुलिस ने चोरी हुई बाइक को घर से कुछ ही दूर लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया, लेकिन क्षेत्र के लोग लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से परेशान है.
पढ़ें-भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऐसे ही सूने मकान से चोरों ने 17 लाख रुपए की चोरी कर ली थी. जिसका भी अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. अब पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही है.