राजसमंद में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी इंद्र देव मेहरबान रहे. सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी, तो दोपहर बाद मुख्यालय कांकरोली पर झमाझम बारिश हुई.
राजसमंद में दूसरे दिन भी मेहरबान रहे इंद्र देव, बारिश से मौसम हुआ सुहाना - राजसमंद में बारिश
नौतपा समाप्त होने के बाद अब प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ ही राजसमंद जिले में भी बारिश शुरू हो चुकी है. इस बीच, जहां शुक्रवार को जिले में जमकर बारिश हुई, वहीं शनिवार को भी कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश होती रही.
![राजसमंद में दूसरे दिन भी मेहरबान रहे इंद्र देव, बारिश से मौसम हुआ सुहाना Rain in rajasthan, rain in Rajsamand, Weather in Rajsamand, weather report of Rajsamand, weather report of rajasthan,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12026984-thumbnail-3x2-dasda.jpg)
नौतपा समाप्त होने के बाद अब बारिश शुरू हो चुकी है. इस बीच, जहां कल जिले में जमकर बारिश हुई, वहीं आज भी कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बारिश होती रही. बात करें जिला मुख्यालय की तो कांकरोली में सुबह में सूर्य देवता मेहरबान रहे, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले बादलों ने घेरा डाल दिया और कुछ ही देर में रिमझिम फुहारें बरस पड़ीं. लगातार दो दिनों से जारी बारिश से लोगों को तेज गर्मी व उमस से राहत मिली है और युवाओं के साथ ही कुछ लोग तो उम्र की बंदिशों को पीछे छोड़ते हुए बारिश का लुत्फ उठाते दिखाई दिए।