राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सूरज ने दिखाए तेवर, अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार - summer

राजसमंद में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार चला गया है. जिसके कारण आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. भीषण गर्मी में लोगों का घरों से बाहर निकल पाना भी दूभर हो गया है.

गर्मी के कारण शहर में पसरा सन्नाटा

By

Published : May 1, 2019, 5:18 PM IST

राजसमंद. जिले में निरंतर गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है पिछले 7 दिनों से लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान करके रखा है. गर्म हवाओं और लू का असर सड़कों पर सन्नाटा के रूप में दिखाई दे रहा है.

पिछले सप्ताह भर से पूरा राजसमंद जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. राजसमंद जिले के लोगों को गर्म हवाओं और लू के प्रकोप से बचने के लिए चेहरे को तोलिए और कपड़ों से ढकना पड़ रहा है. अगर पिछले 7 दिन के तापमान की बात करें तो राजसमंद जिले में गर्मी के थपेड़ों ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है.

24 अप्रैल को जहां न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा. वहीं 25 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा, तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. वहीं 26 अप्रैल को अधिकतम 42 डिग्री रहा तो वही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. 27 अप्रैल की अगर बात करें तो न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा तो वही अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री दर्ज किया गया.

राजसमंद में तापमान 44 डिग्री के पार

वहीं 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा. 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रहा तो वही न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा. वहीं 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. बुधवार 1 मई कि अगर बात करें तो दिन के समय में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details