राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी पिछले दो दिनों से राजसमंद जिले की खमनोर और देलवाड़ा पंचायत समिति के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हो रहे है. सोमवार देर शाम को आयोजित वर्चुअल बैठक में डॉ. जोशी ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा की प्रत्येक ढाणी और गांव में पेयजल और सड़क पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये और इसलिये डीएमएफटी से 65 करोड़ की राशि, इन्ही कार्यों के लिये स्वीकृत की गई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने संवाद करते हुए कहा की डीएमएफटी से ढाणियों में पेयजल के लिये 30 करोड़ 60 लाख रुपये और ढाणियों में सड़क निर्माण के लिये 34 करोड़ 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है. करौली की पिंकी देवी और मांगी देवी साथ ही पाखण्ड की प्रेमी देवी और ललिता देवी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया.