देवगढ़ (राजसमंद).नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन शोभालाल रेगर और उप चेयरमैन प्रदीप सिंह चौहान ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया.
नवनिर्वाचित चेयरमैन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि आने वाले समय में देवगढ़ का पूरा विकास किया जाएगा. पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास के वादे किए है, उनको पूरी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व बोर्ड में देखने को मिला था कि आम जनता अपने आप को ढगा हुआ महसूस कर रहे थे. पालिका में अपने कार्य कराने के लिए आने पर तो उनके साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया जाता था. अब इसको बदलना है.
नागरिकों की छोटी मोटी कोई भी समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाएगा. जो बुनियादी जरूरतों है, विकास कार्य है, वह पूर्ण किया जाएगा. पालिका के विकास के लिए रचनात्मक कार्य को लेकर सामाजिक विकास, सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. युवाओ के लिए खेलकूद, शिक्षा, करियर, प्रोत्साहन, मागदर्शन यह सारी आवश्यकता पर काम किया जाएगा.
पढ़ें-बाड़मेर: Pakistan से तस्करी कर लाई गई 7 किलो हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि देवगढ़ नगर पालिका के 25 वार्डो के लिए चुनाव हुआ. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ 14 वार्डो में जीत दर्ज की थी, वहीं कांग्रेस ने 11 वार्डो में जीत दर्ज की थी. चेयरमैन-उप चेयरमैन चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार विजय हुए थे. बता दें कि शोभालाल रेगर दूसरी बार देवगढ़ नगर पालिका चेयरमैन बनी हैं.