राजसमंद. प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. राजसमंद जिले में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में पिछले 24 घंटों में 93 मिलीमीटर औसतन वर्षा दर्ज की गई है. वहीं अब तक जिले में 1 जून से औसत कुल 538.71 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं जिले में सबसे अधिक वर्षा देवगढ़ और सबसे कम नाथद्वारा में हुई है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजसमंद जिले में लगातार रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण गोमती नदी का उद्गम स्थल रामदरबार बांध शुक्रवार सुबह 5 बजे छलक गया. तो वहीं बाघेरी नाका बांध भी 26 फीट के करीब पहुंच गया है. तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया.