राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा की नव गठित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक बालाजी धाम उमराया में संपन्न - Galvan Valley

राजसमन्द के बालाजी धाम उमराया में नव गठित भाजपा जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों को कोविड-19 महामारी से त्रस्त जनता को तन-मन से सेवा करने को कहा गया. बैठक के अंत मे लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई.

बालाजी धाम उमराया,Balaji Dham Umrahaya,राजसमन्द जिला कार्यकारिणी,राजसमन्द खबर,कोविड़-19 महामारी
भाजपा की नव गठित जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

By

Published : Jul 12, 2020, 7:18 PM IST

राजसमन्द. नव गठित भाजपा जिला कार्यकारिणी की प्रथम जिला बैठक बालाजी धाम उमराया में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिलाध्यक्ष पुरोहित ने कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने तन-मन से जनसेवा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करें. साथ ही कहा कि सत्ता केवल साधन है साध्य नहीं, सत्ता और व्यक्ति आएंगे-जाएंगे पर विचारधारा स्थाई है. इसलिए व्यक्ति की बजाय विचार के लिए कार्य करे ताकि हमारे मूल लक्ष्य भारत का परम वैभव प्राप्त हो सके.

भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकरियों को कोविड-19 महामारी से त्रस्त जनता को संबल प्रदान करने का आह्वान किया. बैठक से पूर्व माँ भारती, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित करके बैठक की शुरुआत की गई. बैठक के अंत मे लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के सम्मान में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने किया और आभार महेंद्र कोठारी ने व्यक्त किया. बैठक के पश्चात उमराया धाम परिसर में पौधरोपण किया गया.

पढ़ें-Exclusive: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बैठक में सभी नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष महेंद्र कोठारी, गोपाल कृष्ण पालीवाल, लता मादरेचा, महेश आचार्य, संगीता कुंवर चौहान, बाबू सिंह दसाणा, निर्मला शर्मा, करण सिंह राव, महामंत्री हरि सिंह राव, शोभालाल रेगर, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, रामलाल जाट, हरदयाल सिंह, गोपाल गुर्जर, वेणी राम कुमावत, सोहनी देवी गुर्जर, दीपिका रावत, मदन लाल भील, गिरिराज काबरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details