राजसमंद.जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. राजसमंद के आरके अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ न होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी. इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी.
उसके बाद 5 नवंबर को अस्थि रोग विशेषक डॉ. धर्मवीर बुनकर को आरके अस्पताल से रिलीव कर दिया गया था, जिन्हें भीम स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया था. लेकिन उन्होंने अपना पद ग्रहण नहीं किया था. वहीं दूसरी तरफ 6 नवंबर को सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने एक आदेश निकालते हुए कहा था कि डॉक्टर बुनकर भीम में सेवाएं देने के साथ आरके अस्पताल में भी गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सेवाएं देंगे. लेकिन डॉ. धर्मवीर बुनकर ने भीम चिकित्सालय में अपना पदभार ग्रहण नहीं किया था.
यह भी पढ़ेंः ETV Bharat की खबर का असर: जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में अब 5 मिनट तक खड़े रख सकेंगे वाहन