राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः सोमवार को आम दर्शनार्थियों के लिए खुलेंगे प्रभु द्वारिकाधीश के कपाट - covid cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, राजसमंद में जिला प्रशासन ने 19 अक्टूबर से मंदिर खोलने की अनुमति दी है. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन करवाए जाएंगे.

rajasamand news, rajasthan news
19 अक्टूबर से खुलेंगे प्रभु द्वारिकाधीश के मंदिर के कपाट

By

Published : Oct 18, 2020, 8:09 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले 20 मार्च से कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद किए गए थे, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद मंदिर मंडल की ओर से 19 अक्टूबर से प्रभु के दर्शन दर्शनार्थियों के लिए खोलने की समुचित व्यवस्था की गई है. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन करवाए जाएंगे.

इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि महाराज श्री ब्रजेश कुमार जी आज्ञा से सोमवार से तीन दर्शन मंदिर में करवाए जाएंगे. जिसके तहत प्रथम मंगला के दर्शन इसके बाद राजभोग के दर्शन होंगे. शाम को संध्या आरती के दर्शन आम श्रद्धालुओं को करवाए जाएंगे.

पढ़ें-राजसमंदः बनास नदी में डूबने से 3 की मौत

वहीं, श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए मंदिर में इस बार नियम बनवाए गए हैं. इसके तहत मंदिर में नो मास्क नो एंट्री इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंदिर के गोवर्धन चौक में गोले बनाए गए हैं. वहीं, मंदिर के मुख्य चौक में भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्था की गई है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details