राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले 20 मार्च से कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए बंद किए गए थे, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से मंदिर खोलने की अनुमति मिलने के बाद मंदिर मंडल की ओर से 19 अक्टूबर से प्रभु के दर्शन दर्शनार्थियों के लिए खोलने की समुचित व्यवस्था की गई है. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन करवाए जाएंगे.
इसके साथ ही कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने बताया कि महाराज श्री ब्रजेश कुमार जी आज्ञा से सोमवार से तीन दर्शन मंदिर में करवाए जाएंगे. जिसके तहत प्रथम मंगला के दर्शन इसके बाद राजभोग के दर्शन होंगे. शाम को संध्या आरती के दर्शन आम श्रद्धालुओं को करवाए जाएंगे.