राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाएंगे, तब तक रोजाना 2 घंटे करेंगे कार्य बहिष्कार - राजसमंद में डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

राजसमंद के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट के विरोध में गुरुवार को भी डॉक्टरों ने 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मामला शांत हुआ.

Rajsamand news, काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन, राजसमंद डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, राजसमंद में डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

By

Published : Nov 21, 2019, 3:22 PM IST

राजसमंद.जिले के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट के विरोध में डॉक्टर्स लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी डॉक्टरों ने 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया और काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.

डॉक्टर ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि डॉक्टर्स शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले थे. लेकिन जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच चर्चा हुई. जिसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का मामला शांत हुआ.

पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: बाल विवाह के बाद भी नहीं मानी हार.. लड़ी, उठी और अब फिर दे रहीं अपने सपनों को उड़ान

डॉक्टरों का कहना है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी सरपंच पति सज्जन सिंह सहित उसके अन्य साथियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. जो कि सही नहीं है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल पर न जाकर जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता. तब तक हर रोज 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि 15 नवंबर को सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें डॉक्टर के सिर पर गहरी चोट आई थी. डॉक्टर ने खमनोर थाने पर सिसोदा सरपंच पति सज्जन सिंह सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई जिसका विरोध डॉक्टर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details