राजसमंद.नाथद्वारा नगर पालिका की पिछले दिनों निकाली गई लॉटरी में विसंगतियां होने के बाद कांग्रेस के ओर से लॉटरी पर आपत्ति जताई गई थी. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से डीएलबी और जिला कलेक्टर को अंधेरे में रखा गया है और गलत आंकड़े पेश कर लॉटरी निकलवा दी गई थी.
जिसके बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दोबारा से लॉटरी प्रक्रिया निकलाने के लिए नगर पालिका के आदेश पर पालिका प्रशासन की ओर से फिर से सर्वे करवाया जा रहा है. इस बार खुद पालिका आयुक्त और कर्मचारी गली मोहल्लों में घूमकर सर्वे कर रहे हैं.
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का कहना है कि पिछले 18 तारीख को नाथद्वारा नगरपालिका के 40 वार्डों की निकाली गई लॉटरी में पाई गई विसंगतियां में जिनकी वजह से गलती हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसके लिए हमने डीएलबी को निर्देश भी दे दिए हैं.