राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद कलेक्टर ने कहा- लॉटरी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - राजसमंद कांग्रेस लॉटरी पर आपत्ति

राजसमंद के नाथद्वारा नगर पालिका की पिछले दिनों निकाली गई लॉटरी पर कांग्रेस के ओर से आपत्ति जताई गई थी और कहा गया था कि पालिका ने गलत आंकड़े डीएलपी और जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराएं थे. जिसके कारण कुछ वार्डों में गलती हुई और लॉटरी में विसंगतियां पाई गई थी. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने दोबारा से लॉटरी प्रक्रिया निकलाने के लिए नगर पालिका के आदेश पर पालिका प्रशासन की ओर से फिर से सर्वे करवाया जा रहा है.

नाथद्वारा नगर पालिका लॉटरी, rajsamand Arvind Kumar Poswal

By

Published : Sep 25, 2019, 11:49 AM IST

राजसमंद.नाथद्वारा नगर पालिका की पिछले दिनों निकाली गई लॉटरी में विसंगतियां होने के बाद कांग्रेस के ओर से लॉटरी पर आपत्ति जताई गई थी. साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से डीएलबी और जिला कलेक्टर को अंधेरे में रखा गया है और गलत आंकड़े पेश कर लॉटरी निकलवा दी गई थी.

नाथद्वारा नगर पालिका लॉटरी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जिसके बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दोबारा से लॉटरी प्रक्रिया निकलाने के लिए नगर पालिका के आदेश पर पालिका प्रशासन की ओर से फिर से सर्वे करवाया जा रहा है. इस बार खुद पालिका आयुक्त और कर्मचारी गली मोहल्लों में घूमकर सर्वे कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का कहना है कि पिछले 18 तारीख को नाथद्वारा नगरपालिका के 40 वार्डों की निकाली गई लॉटरी में पाई गई विसंगतियां में जिनकी वजह से गलती हुई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इसके लिए हमने डीएलबी को निर्देश भी दे दिए हैं.

पढ़ेंः राजसंमद: रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में छात्रों ने लगाए पौधे

बता दें कि वार्ड संख्या 30 में ऐसी महिला की निकाली गई लॉटरी में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व वार्ड में नहीं है. तो वहीं अन्य वार्डों में इसी तरह विसंगतियां देखने को मिली है. साथ ही राज्य सरकार के नियमानुसार 30 फ़ीसदी अधिक जातिगत आधार होने पर ही जाति विशेष वर्ग के लिए लॉटरी निकाली जाती है.

वहीं पालिका ने गलत आंकड़े डीएलपी और जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराएं थे जिसके कारण कुछ वार्डों में गलती हुई जिनको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद अब दोबारा से सर्वे करवाया जा रहा है और लॉटरी निकाली जाएगी. वहीं नवंबर माह में नगर पालिका चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details