नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर थाना क्षेत्र के सरदार पुरा के निकट उलपुरा बड़ाला वाला में खेतों पर बने कुएं में एक युवक का शव तैरता हुए मिला, युवक चार दिन से लापता था. जनकारी के अनुसार उलपुरा निवासी देवेंद्र सिंह चार दिन पहले घर से कही चला गया था जिसकी तलाश परिजनों ने आस-पास के क्षेत्रों में की लेकिन युवक के नहीं मिलने पर दो दिन पहले युवक के पिता भेरू सिंह की ओर से नाथद्वारा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आज सुबह खेतों पर बने कुएं पर गए ग्रमीणों ने कुएं में शव को तैरता देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचित किया जिस पर नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और नाथद्वारा मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.