राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : सरदारपूरा में खेत पर बने कुएं में मिली युवक की लाश, चार दिन से था लापता - The dead body of a young man found in a well

राजसमंद के नाथद्वारा में बुधवार को खेतों पर बने एक कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद घटना की सूचना पर नाथद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

नाथद्वारा की ताजा हिंदी खबरें, The dead body of a young man found in a well
खेत पर बने कुएं में मिली युवक की लाश

By

Published : Mar 10, 2021, 7:06 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर थाना क्षेत्र के सरदार पुरा के निकट उलपुरा बड़ाला वाला में खेतों पर बने कुएं में एक युवक का शव तैरता हुए मिला, युवक चार दिन से लापता था. जनकारी के अनुसार उलपुरा निवासी देवेंद्र सिंह चार दिन पहले घर से कही चला गया था जिसकी तलाश परिजनों ने आस-पास के क्षेत्रों में की लेकिन युवक के नहीं मिलने पर दो दिन पहले युवक के पिता भेरू सिंह की ओर से नाथद्वारा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

खेत पर बने कुएं में मिली युवक की लाश

आज सुबह खेतों पर बने कुएं पर गए ग्रमीणों ने कुएं में शव को तैरता देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचित किया जिस पर नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और नाथद्वारा मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.

पढ़ें-जिले में कोविड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक, 5 दिन तक नहीं होगी कमी

सीआई पुरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दो दिन पहले मृतक के पिता ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी जिस पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही थी. इसी दौरान आज सुबह सूचना मिली कि सरदार पूरा के पास एक कुएं में एक लाश तैर रही है जिस पर उसे निकलवाया जिसकी शिनाख्त देवेंद्र सिंह पिता उदयसिंह के रूप में हुई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला दिखाई दे रहा है फिर भी अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details