राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के चलते नहीं होंगे इस बार द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन - तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर राजसमंद

राजसमंद में जिला मुख्यालय पर स्थित पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में में दर्शन नहीं होंगे. यह फैसला मंदिर मंडल प्रशासन ने महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए लिया है.

Triti Peeth Dwarkadhish Temple
कोरोना के चलते नहीं होंगे इस बार द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन

By

Published : Feb 26, 2021, 3:49 PM IST

राजसमंद.केरल, महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान में भी काफी एहतियात बरती जा रही है. इसी कड़ी में राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में इस बार विश्व प्रसिद्ध राल के दर्शन नहीं कराने का फैसला लिया गया है.

कोरोना के चलते नहीं होंगे इस बार द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के दर्शन

बता दें कि शुक्रवार को मंदिर मंडल के अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल और सूचना अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार से फाल्गुन मास के धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे.

फाल्गुन मास में देश में एकमात्र श्री द्वारकाधीश मंदिर में राल के दर्शन होते हैं. जिसमें प्रभु श्री के समक्ष लकड़ी की मशाल में आग जलाकर अबीर उड़ाई जाती है. इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार मंदिर मंडल प्रशासन ने राल के दर्शन नहीं कराने का फैसला लिया है.

पढ़ें:Social प्लेटफॉर्म की मनमानी पर सरकार का शिकंजा, राठौड़ ने जावड़ेकर और रविशंकर का जताया आभार

द्वारकाधीश मंदिर के सूचना अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि मंदिर में राल के दर्शन परंपरागत रूप से प्रभुश्री को सांकेतिक तौर पर अंगीकार कराए जाएंगे. भले ही फाल्गुन मास में राल के दर्शन नहीं होंगे, लेकिन डोल के दर्शन, रसिया गायन समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान पहले की तरह ही होंगे.

राजसमंद: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

राजसमंद के रेलमगरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव 2021 मनाया गया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मिश्रा ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details