राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव, तापमान में गिरावट - Temperature drop in Rajsamand

राजसमंद के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शीतलहर की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है.

तापमान में गिरावट, Temperature drop
तापमान में गिरावट

By

Published : Feb 9, 2020, 10:41 AM IST

राजसमंद.पिछले सप्ताह भर से राजसमंद के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. शनिवार देर शाम से ही जिले में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ. शीतलहर चलने से राजसमंद के निवासियों को एक बार फिर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का एहसास हुआ. मौसम का यह मिजाज शनिवार से ही शुरू हुआ, जो रविवार सुबह तक जारी रहा.

पारा लुढ़का, ठंड बढ़ी

राजसमंद में जहां रविवार को सुबह 7:30 बजे तक अधिकतम तापमान 4 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. हवा चलने से तापमान में आई गिरावट के कारण शहर के निवासियों को एक बार फिर सर्दी का जबरदस्त एहसास हुआ.

पढ़ें: कई जिलों के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट, 3 जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट

लगातार बदलते मौसम के मिजाज का शहर के निवासियों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है. वहीं दोपहर होते तक लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर प्रदेश भर में हो रहा है. जिसकी वजह से कभी ठंड में बढ़ोतरी हो रही तो कभी कमी नजर आ रही है. इस सप्ताह ठंड के सितम में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details