राजसमंद.पिछले सप्ताह भर से राजसमंद के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. शनिवार देर शाम से ही जिले में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ. शीतलहर चलने से राजसमंद के निवासियों को एक बार फिर हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का एहसास हुआ. मौसम का यह मिजाज शनिवार से ही शुरू हुआ, जो रविवार सुबह तक जारी रहा.
राजसमंद में जहां रविवार को सुबह 7:30 बजे तक अधिकतम तापमान 4 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. हवा चलने से तापमान में आई गिरावट के कारण शहर के निवासियों को एक बार फिर सर्दी का जबरदस्त एहसास हुआ.