राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान में आई गिरावट - तापमान में आई गिरावट

उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी के असर के कारण प्रदेश भर के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं राजसमंद में भी रविवार को शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Rajsamand latest news, राजसमंद न्यूज, तापमान में आई गिरावट, Temperature drop in Rajsamand, शीत लहर का प्रकोप जारी
राजसमंद में तापमान में आई गिरावट

By

Published : Jan 19, 2020, 11:55 AM IST

राजसमंद.प्रदेश में इन दिनों तेज ठंड का असर जारी है. राजसमंद में भी रविवार को शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आई. रविवार को जहां सुबह 7:30 बजे तक अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

राजसमंद में तापमान में आई गिरावट

शनिवार देर शाम से ही राजसमंद जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में शीतलहर के प्रकोप से शहर के बाशिंदे परेशान नजर आए. पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जिसके कारण शहरवासियों को मौसम के बदलाव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान री आस: आम बजट 2020 से युवाओं, छात्रों और अभिभावकों को ये हैं उम्मीदें

लगातार मौसम में आ रहे बदलाव से किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सुबह देर तक कोहरा छाए रहने से फल-सब्जियों को भारी नुकसान का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details