राजसमंद.प्रदेश भर मे कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना के बढ़ते केस नए रिकॉर्ड बना रहे है. प्रशासनिक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इसी के तहत जिले से सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने घर-घर सर्वे के लिए निर्देश जारी किए हैं.
सीएमएचओ ने बताया कोविड 19 से प्रभावित क्षेत्र नाथद्वारा व राजसमंद में घर - घर सर्वे के लिए 126 टीम नियोजित हैं. वहीं कोविड 19 प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 229 टीम घर - घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य कर रही है. सर्दी जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों दवाइयों का वितरण किया जा रहा है. टीम की ओर से होम आईसोलेशन वाले मरीजो को आवश्यक सलाह भी दी जा रही है. साथ ही कोविड 19 के प्रोटोकॉल की पालना के लिए निर्देशित किया जा रहा है.