राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में घर-घर सर्वे में जुटी टीमें, सीएमएचओ ने दिए निर्देश - Corona case in Rajasthan

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासनिक स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए कई तरह की कवायद की जा रही है. इसी के तहत राजसमंद सीएमएचओ ने घर-घर सर्वे को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान टीमें दवाइयों का वितरण भी कर रही हैं.

राजसमंद हिंदी न्यूज, राजसमंद में कोरोना केस
राजसमंद में घर घर सर्वे कर रहीं टीमें

By

Published : Apr 29, 2021, 10:53 PM IST

राजसमंद.प्रदेश भर मे कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना के बढ़ते केस नए रिकॉर्ड बना रहे है. प्रशासनिक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. इसी के तहत जिले से सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने घर-घर सर्वे के लिए निर्देश जारी किए हैं.

सीएमएचओ ने बताया कोविड 19 से प्रभावित क्षेत्र नाथद्वारा व राजसमंद में घर - घर सर्वे के लिए 126 टीम नियोजित हैं. वहीं कोविड 19 प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में 229 टीम घर - घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य कर रही है. सर्दी जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों दवाइयों का वितरण किया जा रहा है. टीम की ओर से होम आईसोलेशन वाले मरीजो को आवश्यक सलाह भी दी जा रही है. साथ ही कोविड 19 के प्रोटोकॉल की पालना के लिए निर्देशित किया जा रहा है.

पढ़ें-राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक

उन्होंने बताया कि जिले में 1 अप्रैल से अब तक शहरी क्षेत्र नाथद्वारा और राजसमंद में 10 हजार 257 घरो का सर्वे किया गया है. जिसमें 696 सामान्य मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 23 हजार 232 घरो का सर्वे किया गया है. जिसमें 1554 सामान्य मरीजो को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान टीमो को निर्देशित किया की वे घर में सदस्यों से ई संजीवनी मोबाइल एप इन्सटॉल करवाएं. जिससे वे निःशुल्क टेली कन्सलटेशन के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details