राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में शिक्षक दल ने पर्यटक गांव पिपलांत्री का किया भ्रमण, पद्मश्री से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल का किया अभिवादन

स्मार्ट विलेज एवं पर्यटक विलेज के नाम का पर्याय बन चुकी पिपलांत्री ग्राम पंचायत राजसमंद का आज कुंभलगढ़ परीक्षेत्र के शिक्षकों के दल ने भ्रमण किया है. शिक्षकों ने पिपलांत्री में हुए विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया है. इस दौरान इन शिक्षकों ने पद्मश्री से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल का अभिवादन किया.

deogarh news,  tourist village
देवगढ़ में शिक्षक दल ने पर्यटक गांव पिपलांत्री का किया भ्रमण

By

Published : Jan 31, 2021, 9:44 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). 31 जनवरी, 2021 जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं बेटी बचाओ अभियान में अग्रणी राजस्थान की प्रथम निर्मल ग्राम पंचायत, स्मार्ट विलेज एवं पर्यटक विलेज के नाम का पर्याय बन चुकी पिपलांत्री ग्राम पंचायत राजसमंद का आज कुंभलगढ़ परीक्षेत्र के शिक्षकों के दल ने भ्रमण किया है. शिक्षकों ने पिपलांत्री में हुए विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया है.

इस अवसर पर पिपलांत्री ग्राम के पूर्व सरपंच ने पद्मश्री सम्मान सम्मानित श्यामसुंदर पालीवाल का वटवृक्ष भेंटकर सम्मानित किया पर्यावरणविद शिक्षक कैलाश सामोता, बाबूलाल ऐचरा, सूरजमल मीणा, पूनमचंद मेघवाल, अमित मीणा, विक्रम गुर्जर, बजरंग लाल रिटोड, ओमप्रकाश पचार, मेघराज जाट, विक्रम स्वामी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Nagar Palika Chunav Result LIVE: कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, Etv Bharat पर पल-पल की Update

इस दौरान इन शिक्षकों ने पद्मश्री से सम्मानित श्याम सुंदर पालीवाल का अभिवादन किया. वहीं शिक्षकों ने पिपलांत्री में हुए विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details