देवगढ़ (राजसमंद). 31 जनवरी, 2021 जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं बेटी बचाओ अभियान में अग्रणी राजस्थान की प्रथम निर्मल ग्राम पंचायत, स्मार्ट विलेज एवं पर्यटक विलेज के नाम का पर्याय बन चुकी पिपलांत्री ग्राम पंचायत राजसमंद का आज कुंभलगढ़ परीक्षेत्र के शिक्षकों के दल ने भ्रमण किया है. शिक्षकों ने पिपलांत्री में हुए विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया है.
इस अवसर पर पिपलांत्री ग्राम के पूर्व सरपंच ने पद्मश्री सम्मान सम्मानित श्यामसुंदर पालीवाल का वटवृक्ष भेंटकर सम्मानित किया पर्यावरणविद शिक्षक कैलाश सामोता, बाबूलाल ऐचरा, सूरजमल मीणा, पूनमचंद मेघवाल, अमित मीणा, विक्रम गुर्जर, बजरंग लाल रिटोड, ओमप्रकाश पचार, मेघराज जाट, विक्रम स्वामी मौजूद रहे.