देवगढ़ (राजसमंद).कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल नए सत्र 2021-22 की शुरुआत में भी बंद हैं. लेकिन शिक्षा विभाग की सजगता से सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास लगातार जारी है. राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक की गवार ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कैलाश सामोता ने भी अच्छी पहल की है.
कैलाश सामोता ने स्कूल में नामांकन (School Enrollment) बढ़ाने के लिए नए विद्यार्थियों और जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए खुद के खर्च से टी-शर्ट वितरण शुरू किया है. शिक्षक की इस अनूठी पहल से न सिर्फ विद्यार्थियों में, बल्कि अभिभावकों में भी विद्यालय के प्रति लगाव और पढ़ाई के प्रति सजगता विकसित हुई है.
पढें:राजसमंद : मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को दुर्गम रास्तों से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. जिसकी वजह से स्कूलों को विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई रचनात्मक कार्य करने होते हैं. शिक्षक कैलाश सामोता ने कई तरह के प्रोत्साहन देने वाले कार्यों की शुरुआत की है.
- विद्यालय के लिए पर्याप्त भवन, खेल का मैदान, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर घर को फलदार पौधों का वितरण
- मास्क वितरण, जागरूकता कार्यक्रम, आनंददाई बाल सभा का आयोजन, संगोष्ठी, जरूरतमंदों की सहायता के लिए शिक्षण सामग्रियों का वितरण
- गणवेश, बैग, स्वेटर, आई-कार्ड का वितरण सहित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण जैसी सह शैक्षिक गतिविधियां
इन सभी की बदौलत आज विद्यालय में 75 से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं.