राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : कोरोना काल में इस शिक्षक ने विद्यार्थियों के लिए शुरू की अनोखी पहल - ऑनलाइन शिक्षण

कोरोना काल में भले ही शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) बंद हों, लेकिन विद्यार्थी पढ़ाई से दूर न हों इसके लिए शिक्षक ने एक अनोखी पहल शुरू की है.

Unique initiative, Rajsamand news
जरूरतमंद विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण करते हुए शिक्षक

By

Published : Jun 16, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:29 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल नए सत्र 2021-22 की शुरुआत में भी बंद हैं. लेकिन शिक्षा विभाग की सजगता से सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास लगातार जारी है. राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक की गवार ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कैलाश सामोता ने भी अच्छी पहल की है.

कैलाश सामोता ने स्कूल में नामांकन (School Enrollment) बढ़ाने के लिए नए विद्यार्थियों और जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए खुद के खर्च से टी-शर्ट वितरण शुरू किया है. शिक्षक की इस अनूठी पहल से न सिर्फ विद्यार्थियों में, बल्कि अभिभावकों में भी विद्यालय के प्रति लगाव और पढ़ाई के प्रति सजगता विकसित हुई है.

पढें:राजसमंद : मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभलगढ़ दुर्ग पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को दुर्गम रास्तों से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. जिसकी वजह से स्कूलों को विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई रचनात्मक कार्य करने होते हैं. शिक्षक कैलाश सामोता ने कई तरह के प्रोत्साहन देने वाले कार्यों की शुरुआत की है.

  • विद्यालय के लिए पर्याप्त भवन, खेल का मैदान, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हर घर को फलदार पौधों का वितरण
  • मास्क वितरण, जागरूकता कार्यक्रम, आनंददाई बाल सभा का आयोजन, संगोष्ठी, जरूरतमंदों की सहायता के लिए शिक्षण सामग्रियों का वितरण
  • गणवेश, बैग, स्वेटर, आई-कार्ड का वितरण सहित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण जैसी सह शैक्षिक गतिविधियां

इन सभी की बदौलत आज विद्यालय में 75 से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं.

शिक्षक के काम की सराहना

शिक्षक के इन कार्यों की संस्था प्रधान कालूराम मेघवाल, विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष चेनाराम गमेती, नोजकी बाई, गमना राम, रोड़ा राम, वरदाराम गमेती, पद्दा राम गमेती, किशन राम, पूराराम, भीमाराम, खेमा राम गमेती सहित भील बस्ती के अभिभावकों ने सराहना की है. सभी ने शिक्षक के कार्यों को आदर्श और प्रेरणादायक बताया.

नामांकन बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते राजस्थान के सभी शिक्षण संस्थान नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

  • विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों के दौरान भी मिड-डे मील के रूप में खाद्यान्न कॉम्बो पैकेट्स वितरण, नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकों का वितरण
  • नि:शुल्क यूनिफॉर्म, साइकिल, लैपटॉप वितरण, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति, पैदल आने वाले विद्यार्थियों के लिए ट्रांसफर वाउचर (Transfer Voucher) सुविधा
  • आवश्यक दवाइयां, खेल सामग्रियों सहित कई तरह की भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम

कोरोना काल में शिक्षण कार्य को सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम(Online Learning Program) भी चलाए जा रहे हैं. जिसमें "आओ घर में सीखें 2.0" स्माइल, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन और हवामहल कार्यक्रम के जरिए शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ताकि प्रदेश में कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रह सके और सरकारी स्कूलों में नामांकन भी बढ़ सके.

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details