राजसमंद.जिले केनाथद्वारा नगर के अहिल्या कुंड के सामने बनी मिठाई की दुकान में शुक्रवार रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें दुकान के समान, फर्नीचर और फ्रिज आदि जलकर खाक हो गए और लाखों का नुकसान हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात दस बजे के करीब अहिल्या कुंड के कॉर्नर पर स्थित नाकोड़ा स्वीट्स नामक दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिस पर दुकान मालिक और फायरब्रिगेड को सूचित किया गया. दुकानदार के आने तक मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे, जिन्होंने पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.