राजसमंद. जेलों में वांछित गतिविधियों को रोकने के लिए इन दिनों राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की ओर से ऑपरेशन फ्लश ऑउट चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कारागृहों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु निरीक्षण दल गठित किए गए है. इस कड़ी में बुधवार शाम को राजसमंद स्थित जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया.
राजसमंद जिला कारागृह का औचक निरीक्षण निरीक्षण दल के अध्यक्ष अतिरिक्ति जिला कलेक्टर कुशल कुमार ने बताया कि तलाशी लेने से पहले सभी बंदियों को बैरक से निकालकर प्रत्येक बंदी की तलाशी ली गई. बंदी बैरक और बंदी वॉर्ड के अन्दर से सभी समानों की समुचित जांच की गई. पुलिस उपधीक्षक वृताधिकारी बेनीप्रसाद ने बताया कि पुलिस जाब्ते में 20 जवान शामिल थे. जेल में निषिद्ध वस्तुओं जैसे धारदार हथियार, मोबाइल, सिम, गुटखा, बीड़ी, मादक पदार्थ के लिए सघन तलाशी ली गई.
निरीक्षण दल में कृष्णकांत सांखला सहायक निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और नोपाराम प्रषिक्षु डीवाईएसपी मौजूद रहे. जेल अधीक्षक जसंवत सिंह गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में पिछले तीन माह से जेल में लगातार सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.
पढ़ें-CM गहलोत के निर्देश के बाद एक्शन में SOG, धोखाधड़ी करने वाली क्रेडिट काे-ऑपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ फॉरेंसिक ऑडिट से होगी जांच
कुशल कोठारी ने बताया कि इस औचक जेल निरीक्षण में कोई भी अवांछित निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है. जेल में बंदियों से बातचीत कर उनकों मिलने वाली सुविधाओं यथा भोजन, चिकित्सा, समाचार पत्र के बारे में जानकारी ली गई है. निरूद्ध बंदियों को कारागृह स्टाफ की ओर से मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित किए जाने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.