देवगढ़ (राजसमन्द).भीम नदावट कोविड सेंटर से कोरोना सैम्पलिंग को लेकर आ रही समस्या को लेकर भीम कार्यावक उपखंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भीम और देवगढ़ को पाबंद किया है. साथ ही कोरोना सैंपल प्रतिदिन संग्रहित कर समय पर नाथद्वारा स्थित लैब पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए भीम और देवगढ़ विकाश अधिकारी को नियुक्त किया गया है. उक्त वैन, जो पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए काम में ली जा रही थी, उसकी जगह पर अलग से दो पिकअप भीम के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट से कोविड सेंटर तक लाने लेजाने के लगाई गई है. इसका डीजल खर्च रिलायंस पेट्रोल पंप द्वारा दिया जा रहा है. साथ ही अन्य चार्ज नगर पालिका द्वारा वहन किया जाएगा.