राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव की हलचल तेज - Rajsamand hindi news

राजसमंद के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है. विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय में जो छात्र नेता अच्छे से विद्यार्थियों के साथ व्यवहार करेगा, जो नियमित रूप से पिछले साल महाविद्यालय में आ रहा था और जिसने पिछले वर्ष में विद्यार्थियों की सहायता की हो इन सभी बातों को देखते हुए हम मतदान करेंगे.

छात्र संघ चुनाव की हलचल तेज Students union elections intensified, राजसमंद में छात्र संघ चुनाव न्यूज

By

Published : Aug 18, 2019, 12:16 PM IST

राजसमंदः सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद में भी छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज हो गई है. इस बार महाविद्यालय के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष चुनने के लिए करीब 1900 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे और अपना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव का चयन करेंगे.

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव की हलचल तेज

छात्र संघ चुनाव के बिगुल बजने के बाद यह जानने की कोशिश की महाविद्यालय में किस प्रकार का वातावरण है. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना था कि जो छात्र प्रतिनिधि हमारी समस्याओं को प्रमुख रुप से उठाएगा उसे वोट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पिछोला के बाद अब फतेह सागर की बारी, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय में जो छात्र नेता अच्छे से विद्यार्थियों के साथ व्यवहार करेगा, जो नियमित रूप से पिछले साल महाविद्यालय में आ रहा था और जिसने पिछले वर्ष में विद्यार्थियों की सहायता की हो इन सभी बातों को देखते हुए हम मतदान करेंगे. वहीं कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय में m.a. की कई विषयों को लाने की जरूरत है, जो अभी नहीं है. एमएससी और बीएससी में नई विषय लाने की जरूरत है.

यह भीपढ़ेंः सीकर में नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 6 शातिर गिरफ्तार

कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि महाविद्यालय में एमएससी नहीं होने के कारण हमें बाहर जाना पड़ता है, इसके लिए सबसे पहले महाविद्यालय में एमएससी का विषय होने की बहुत जरूरत है. वहीं कुछ विद्यार्थी का कहना कि कॉलेज में आवागमन की व्यवस्था सुधारने की जरूरत है, जिससे छात्र छात्राओं को आने जाने में कोई दुविधा ना हो.

यह भीपढ़ेंः अजमेरः पैदल जातरुओं को कार ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल

बता दें कि विद्यार्थियों के मन में अपने महाविद्यालय को लेकर कई विषय है, कई मांगे भी है. इन कमियों को जो छात्र नेता प्रबलता के साथ उठाएगा और उनका समाधान कराएगा. साथ ही महाविद्यालय में गार्डन का कार्य भी लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, महाविद्यालय में कैंटीन भी नहीं है, इन सभी विषयों को जो छात्र नेता प्रमुखता से के साथ उठाएगा और पूरा कराने की कोशिश करेगा, इस बार उसी छात्र नेता को वोट दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई और एबीपी अपने जिताऊ प्रत्याशी को ढूंढने की कशमकश तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details