राजसमंद. आरके अस्पताल सहित जिले भर के सभी अस्पतालों में आज डॉक्टर हड़ताल पर रहे. जिसके कारण आज दिनभर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई. गौरतलब है कि राजसमंद के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ. दिनेश कुमावत पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें डॉक्टर के सिर में गहरी चोट आई थी. पीड़ित डॉक्टर ने खमनोर थाने में सिसोदा सरपंच पति सज्जन सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
यह मामला 15 नवंबर को खमनोर थाने में दर्ज करवाया गया था. लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने को लेकर डॉक्टर्स आज हड़ताल पर रहे. वहीं सोमवार को 2 घंटे के कार्य का बहिष्कार किया था. डॉक्टरों का कहना है. कि वे इससे पहले जिला प्रशासन को उनकी समस्या से अवगत करा चुके थे. लेकिन प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर गंभीरता नहीं बरते जाने के कारण उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ा.