राजसमंद. क्षत्रिय रावत परिषद प्रदेश अध्यक्ष सतवीर सिंह रावत ने शुक्रवार को अपनी कार्यकारिणी का एलान कर दिया. जिसमें राजसमंद, अजमेर जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों को जगह मिली है. रावत समाज के समाजोत्थान के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था क्षत्रिय रावत परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी हुकम सिंह चौहान मण्डावर ने बताया कि परिषद के संस्थापक भीम क्षेत्र के लगेतखेड़ा निवासी सतवीर सिंह रावत ने विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन से पहले संस्था का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेशाध्यक्ष तो भीम निवासी जयेंद्र सिंह रावत को चुन लिया गया, लेकिन कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाए, ना ही कोई समारोह हो सका.
जिस कारण अब कार्ययोजना को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को संस्था की कोर कमेटी के विचार विमर्श के बाद पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष पदों पर एडवोकेट हेमेन्द्र सिंह चौहान भीम, सुरेन्द्र सिंह धामावत सेंदड़ा, सहायक विकास अधिकारी पं समिति रायपुर, अध्यापक श्रवण सिंह चौहान मसुदा, फतेह सिंह मालावत भींडर, रिमकू सिंह पंवार बांदनवाड़ा नियुक्त किए गए. वहीं प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह मालावत जवाजा, धर्मेंद्र सिंह सरपंच लोटियाना और प्रदेश मंत्री पुरण सिंह कुराबड़, जितेन्द्र सिंह छापली, धर्मेन्द्र सिंह भाटी किशनपुरा, नैनू सिंह हथूण खान व्यवसायी, विनोद सिंह मालावत उदयपुर प्रधान कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह चौहान भीम, कोषाध्यक्ष नेनू सिंह मावला बदनोर, प्रदेश प्रवक्ता पवन सिंह कोटडा को नियुक्ति दी गयी.