नाथद्वारा (राजसमंद). भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के पहली बार नाथद्वारा पहुंचने पर नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. नगर अध्यक्ष ने वृन्दावनी टोपी और माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. वहीं खमनोर इकाई द्वारा हल्दीघाटी की माटी का कलश देकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया है. इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावों में युवाओ की भूमिका अहम रहने वाली है.
उन्होंने युवाओं से कमर कस कर योजनाबद्ध रणनीति बनाकर राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान किया है. उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बाबर की सेना वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राणाप्रताप की धरती पर मुगलों का उदाहरण देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. मेवाड़ की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. वहीं कोरोना काल मे राजसमंद की युवा मोर्चा इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हेंने राजसमंद और नगर इकाई के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.