राजसमंद. पंचायती राज चुनाव में भाजपा संगठन के विरुद्ध गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश संगठन के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने 12 कार्यकर्ताओं को सात दिवस का कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
वहीं, राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के डेगाणा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आमजन से भाजपा प्रत्याशी की विजय बनाने की अपील की. साथ ही कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस शासन का काला अध्याय जल्दी ही समाप्त होगा. जनता राज्य सरकार के फैसलों से तंग आ चुकी है. इसी के साथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि देश हित में जो फैसले लिए गए हैं वह कांग्रेस पार्टी हज नहीं कर पा रही है.