राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन ने दिया कारण बताओ नोटिस - राजसमंद सांसद दीया कुमारी

भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने राजसमंद जिले से 12 कार्यकर्ताओं को सात दिवस का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस, karan batao notice to BJP workers
भाजपा कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस

By

Published : Nov 22, 2020, 9:28 PM IST

राजसमंद. पंचायती राज चुनाव में भाजपा संगठन के विरुद्ध गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश संगठन के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने 12 कार्यकर्ताओं को सात दिवस का कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

वहीं, राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के डेगाणा विधानसभा के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आमजन से भाजपा प्रत्याशी की विजय बनाने की अपील की. साथ ही कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस शासन का काला अध्याय जल्दी ही समाप्त होगा. जनता राज्य सरकार के फैसलों से तंग आ चुकी है. इसी के साथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि देश हित में जो फैसले लिए गए हैं वह कांग्रेस पार्टी हज नहीं कर पा रही है.

पढे़ं-राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676

सांसद दीया कुमार ने गहलोत सरकार को परिवार विशेष का प्रतिनिधित्व बताते हुए कहा कि अब तक राज्य सरकार ने कोई ठोस कार्य नहीं किए हैं. राजस्थान विधानसभा में अभी तक वही बिल स्वीकृत हुए हैं. जो केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिलों के विपरीत है. इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार परिवार विशेष के इशारों पर कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details