राजसमंद.वालीबॉल संघ की ओर से 46 वीं राज्य स्तरीय अंडर 18 वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो शनिवार से हो गया है. कांकरोली के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में इस तीन दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 55 टीमों के भाग लेने की संभावना है.
राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष मानसिंह सिंह बारहट ने बताया कि राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में अभी तक 45 टीमों ने भाग ले लिया है. शुरुआत में 55 टीमों के भाग लेने की अपेक्षा थी. दो-तीन टीमें रास्ते में चल रही हैं, जो जल्द ही पहुंचकर भाग लेंगी.
उद्घाटन मैच में छात्रा वर्ग में चूरू बनाम उदयपुर खेला गया. जिसमें चूरू टीम 25-8, 25-9 अंकों के साथ 2-0 से विजय रही. छात्र वर्ग में गंगानगर बनाम दौसा के बीच मैच हुआ. जिसमें गंगानगर टीम 25-8, 25-9 अंकों के साथ विजय रही. चैंपियनशिप में छात्रों की 25 और छात्राओं की 15 टीमों के 590 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शहरवासी भी देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- जयपुरः अब खेल के लिए एसएमएस स्टेडियम भी को भी किराए पर देने की कवायद शुरू
वालीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सांसद दिया कुमारी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, राजस्थान बॉलीवुड संघ उपाध्यक्ष बसंत लाल सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश पालीवाल और जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष मानसिंह बारहट उपस्थित रहे.